Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
टाटा इंट्रा वी 70 : ज्यादा लोडिंग के साथ करें एक्स्ट्रा कमाई महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो पेश करेगी 3 लाख के अंदर टॉप 5 कार्गो थ्री व्हीलर : जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान
15 Dec 2022
Automobile

साधारण ट्रक ड्राइवर कैसे बना सफल उद्यमी: जाने, सफलता का राज

By News Date 15 Dec 2022

साधारण ट्रक ड्राइवर कैसे बना सफल उद्यमी: जाने, सफलता का राज

ट्रक ड्राइवर किरण कुमार सिंह अब कई ड्राइवरों को दे रोजगार

सही समय पर नई तकनीक से जुड़कर देश में कई लोग न्यू इंडिया के इतिहास में अपनी सक्सेस स्टोरी लिख चुके हैं और आज लाखों लोग उनको फॉलो कर रहे हैं। ऐसे ही कहानी ट्रक ड्राइवर किरण कुमार सिंह लिख रहे हैं। उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन ट्रक चलाते-चलाते वे इतने बड़े आदमी बन जाएंगे कि लोग उनसे रोजगार मांगने आएंगे। लेकिन सही समय पर सही डिसिजन ने उनकी जिंदगी बदल दी। भारत के बंगलुरू शहर निवासी किरणकुमारसिंह बहुत साधारण परिवार से थे। उनके पिता ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। एक् दिन वे ट्रक चलाते समय अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। कई महीनों तक अस्पताल में उपचार कराते रहे। जिम्मेदारी आई तो  इनके जवान बेटे किरणकुमार ने ट्रक चलाना सीखा, प्रोफेशनल तरीके से ट्रक चलाने में इन्हे करीब तीन महीने का समय लगा। उसने कुछ ही दिन बाद अमेजन इंडिया में ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज के तहत लॉजिस्टिक डिलीवरी का काम शुरू कर दिया। बस यहीं से शुरू होती है इस टेलेंटेड ट्रक ड्राइवर की सफलता की कहानी। यहां ट्रक जंक्शन पर इस ट्रक ड्राइवर की सक्सेस स्टोरी को पेश कर रहे हैं, इसे अवश्य पढें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और भी ट्रक ड्राइवर इससे प्रेरित हो सकें। 

ट्रकिंग  पार्टनर के रूप में शुरू किया व्यवसाय

बंगलुरू के रहने वाले ट्रक (Truck) ड्राइवर किरणकुमारसिंह जब कुशल ट्रक ड्राइवर बन गए तो एक दिन इन्होंने अपने क्षेत्र की लॉजिसि्टक्स कंपनी Jayem Logistics के साथ एक ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करना शुरू किया। इसके बाद कमाई होने लगी तो इन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई से पहला ट्रक खरीद लिया। इसी बीच Jayem Logistics में किरणकुमारसिंह को उसके एक परिचित ने Amazon India के नेटवर्क के बारे में उसे बताया। यह बात उसके दिमाग में तेजी से आई कि इस तरह से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है। दरअसल Amazon India को लंबी दूरी के रूट पर रसद डिलीवरी के लिए ट्रकों की जरूरत थी। इसके लिए उसने एक भागीदार के रूप में आवेदन कर दिया। इनका चयन हो गया। अब ट्रक ड्राइवर ट्रक मालिक होने के साथ ही अमेजन इंडिया के लिए काम करने लगे। कुछ दिनों में इनके बढिया काम से कंपनी संचालन प्रभावित हुए। तीन साल से भी कम समय में  इनको भारत के साउथ में अधिक सड़क मार्गों पर ट्रांसपोर्टेशन सर्विस की पेशकश की गई। इसके बाद इन्होंने अपने ट्रक बेड़े का विस्तार किया। किरणकुमारसिंह बताते हैं कि अब वे अपने पिता, भाई और चाचा के साथ एसडीपी लॉजिसि्टक्स नामक मिडल-माइल ऑपरेशंस बिजनेस चलाते हैं। उन्होंने 40 से अधिक ट्रक ड्राइवरों को रोजगार दिया है। वे अपनी बेटी के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इन्होंने Amazon, BlueDart के लिए लास्ट माइल डिलीवरी प्रदान करने का यह व्यवसाय शुरू किया।

क्या है अमेजन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज?

बता दें कि अमेजन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज ई- कॉमर्स प्रमुख की रसद शाखा है। यह अमेजन इंडिया की सप्लाई का नेटवर्क काफी बड़ा है। इसमें कई नोड शामिल हैं जैस पूर्ति केंद्र, छंटाई स्थान, वितरण केंद्र और सामान वितरण केंद्र आदि। इसका मुख्य उद्देश्य है सही पते पर उत्पाद की सही समय पर डिलीवरी हो। अमेजन इंडिया की ई- कॉमर्स कंपनी ने वर्ष 2013 में भारत में प्रवेश किया था। उस समय विभिन्न रसद उत्पादों की सप्लाई के लिए मजबूत नेटवर्क नहीं था। अमेजन इंडिया ने स्थानीय कंपनियों और छोटे व्यवसायियों के साथ साझेदारी करके ट्रांसपोर्ट पैकेजों की मदद की । इसके बाद अमेजन इंडिया भारत में अपने लॉजिसि्टक्स नेटवर्क के दम पर तेजी से विकसित होता गया। इसके ट्रकिंग पार्टनर मिडिल-माइल ऑपरेशंस में महत्वपूर्ण  भूमिका निभाते हैं।  

क्या कहते हैं अमेजन इंडिया के अधिकारी 

अमेजन इंडिया ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज के एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि ट्रकिंग पार्टनर समय पर डिलीवरी सुनिश्चत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमने अपने रसद भागीदारों के साथ काम किया है। कंपनी ट्रक ड्राइवरों को वित्तीय लचीलापन हासिल करने, सही ड्राइविंग तकनीक सुनिश्चत करने और रखरखाव के लिए ओईएम से खरीद कार्यक्रमों को सुविधाजनक बनाया है।

कोविड काल में दी ड्राइवरों को स्पेशल फेसेलिटी

अमेजन इंडिया ने कोरोना काल में भी अपने ट्रकिंग पार्टनर ड्राईवरों को स्पेशल सुविधाएं प्रदान कीं। इनके लिए दुर्घटना बीमा लाभ दिया गया। इसके अलावा ड्राइवरों को अपने रिले ऐप के माध्यम से लोड देखने, ट्रैक करने और सही समय पर कार्यों को पूरा करने के लिए प्री असाइन करने में कामयाब बनाया। इस संबंध में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि ड्राइवर सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है।  

आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us